ड्रग विभाग की टीम ने फर्जी क्लीनिक में मारा छापा, प्रतिबंधित दवाइयां सील

Thursday, Jul 02, 2020 - 07:23 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): ड्रग विभाग की टीम ने बद्दी-बरोटीवाला सड़क पर लक्कड़ डिपो पैट्रोल पंप के पास छापामारी कर अवैध रूप से चल रहे एक बंगाली क्लीनिक पर कार्रवाई की है। रॉय क्लीनिक के नाम से चल रहे इस क्लीनिक में सभी दवाइयों को सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पैक्टर अविलाश चावला ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्तक्लीनिक पर छापामारी की व क्लीनिक में पड़ी सारी दवाइयां सील कर दीं। ड्रग इंस्पैक्टर के अनुसार उक्त क्लीनिक में शैड्यूल एच व शैडयूल 1 के तहत बैन की गई दवाइयों का प्रयोग हो रहा था।

क्लीनिक के मालिक के पास नहीं थी डिग्री और डिप्लोमा

उन्होंने कहा कि उक्त क्लीनिक के मालिक इंद्रजीत रॉय के पास किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी डिग्री व डिप्लोमा नहीं था, जिसके चलते ड्रग विभाग ने उसके खिलाफ बिना प्रमाण पत्र के अवैध रूप से दवाइयां बेचने का केस भी दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि ड्रग विभाग की यह मुहिम अब लगातार जारी रहेगी व दवाइयों के नाम पर गोरखधंधा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Vijay