HRTC की बस में ले जा रहा था नशे की खेप, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Tuesday, Jan 16, 2018 - 09:06 PM (IST)

चम्बा: जिला पुलिस ने एच.आर.टी.सी. की बस में सफर कर रहे एक यात्री को नशे की खेप सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एस.पी. चम्बा डा. वीरेंद्र तोमर से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस टीम ने चम्बा-बनीखेत मार्ग पर गोली नामक स्थान पर नाका लगाया हुआ था तो इस दौरान चम्बा से अमृतसर के लिए जाने वाली एच.आर.टी.सी. की बस (एच.पी.73-4442) आई। पुलिस टीम ने उक्त बस को रूटीन जांच के लिए रोका। जब पुलिस कर्मी अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रहे थे तो बस में बैठे एक व्यक्ति ने संदिग्ध हरकतों को अंजाम दिया।

यात्री से बरामद हुई 350 ग्राम चरस 
पुलिस टीम ने उसकी इन हरकतों को देखते हुए जब उससे पूछताछ की और उसकी शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 350 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान देसराज पुत्र तेजू निवासी गांव मटूण डाकघर डंडी तहसील सलूणी के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को पुलिस रिमांड के लिए अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा ताकि इस मामले से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की जा सकें।