कुल्ल में नशे की खेप बरामद, पर्यटक सहित 2 गिरफ्तार

Monday, Aug 14, 2017 - 01:42 AM (IST)

कुल्लू: थाना कुल्लू के अंतर्गत मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने 2 मामलों में चरस की खेप सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस ने जरी क्षेत्र में एक व्यक्ति को 2.096 किलोग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। ए.एस.आई. नंद लाल ने बताया कि पुलिस टीम ने रविवार को जरी क्षेत्र में बुर्जी मोड़ पर नाका लगाया था। इस दौरान एक व्यक्ति पैदल आया जो पुलिस टीम को देखकर पीछे मुड़कर जाने लगा। पुलिस को उक्त व्यक्ति पर संदेह हुआ और उसे पूछताछ के लिए रोक लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 2.096 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी बहादुर (32) पुत्र गोवी लाल निवासी नेपाल के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

138 ग्राम चरस सहित पर्यटक गिरफ्तार  
चरस तस्करी का दूसरा मामला उस दौरान सामने आया जब जरी पुलिस चौकी में तैनात हैड कांस्टेबल दीपक सहयोगी पुलिस टीम केसाथ सुमा रोपा में नाके पर मौजूद थे। उसी दौरान सामने से एक पर्यटक आया जोकि सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से 138 ग्राम चरस बरामद की। ए.एस.पी. निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी शशांक (26) निवासी बड़ोदरा गुजरात के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।