B.Tech कर रहे युवकों से नशे की खेप बरामद, 2 गिरफ्तार

Wednesday, Jan 10, 2018 - 10:34 PM (IST)

भोरंज: पुलिस ने एक यूनिवर्सिटी में बी.टैक. कर रहे 2 युवकों के कब्जे से चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार हैड कांस्टेबल अनुपम शर्मा 9 जनवरी को देर शाम जब अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ कांगू घाटी में यातायात चैकिंग पर थे तो उसी दौरान एक बाइक सुलगवान की तरफ  से तेज रफ्तार में आई। टीम ने जब बाइक को रोकने का इशारा किया तो बाइक चालक ने बाइक को एकदम पीछे की ओर मोड़ा और भगाने की कोशिश करने लगा लेकिन कर्मचारियों की सहायता से उसे भागने से पहले ही रोक लिया गया। 

चम्बा निवासी से बरामद की 115 ग्राम चरस
पूछताछ के दौरान बाइक चालक की पहचान अनमोल सिंह गांव व डाकघर खुथड़ी तहसील भोरंज व सवार युवक की कमलेश कुमार गांव डुकार, डाकघर जलाड़ा तहसील व जिला चम्बा के रूप मे हुई। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे भोरंज की एक यूनिवर्सिटी में बी.टैक. कर रहे हैं। शक होने पर जब उनकी तलाशी ली गई तो बाइक पर पीछे बैठे युवक से 115 ग्राम चरस बरामद हुई।

पुलिस कर रही मामले की छानबीन
एस.पी. हमीरपुर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम 29-61-85 के तहत दोनों युवकों को गिरफ्तार करके चरस को कब्जे में ले लिया है तथा अगली छानबीन जारी है।