करियाने की दुकान से नशे की खेप बरामद, व्यापारी गिरफ्तार

Thursday, Feb 01, 2018 - 12:28 AM (IST)

मंडी: प्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल ब्यूरो कुल्लू रेंज की टीम ने बीती शाम मंडी जिला के टकोली में एक  दुकान में छापा मारकर दुकानदार के पास से 1.128 किलोग्राम चरम बरामद की है। कुल्लू रेंज के डी.एस.पी. ब्रह्मदास ने बताया कि उपनिरीक्षक रूप लाल की अगुवाई में टीम ने टकोली में जब लालमन पुत्र उत्तम की दुकान में छापा मारा तो वहां से 1 किलो 128 ग्राम चरस बरामद हुई। लालमन को एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ सी.आई.डी. थाना भराड़ी शिमला में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को बुधवार को मंडी अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के रिमांड पर भेजा गया। 

आरोपी से क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की देखरेख में हो रही पूछताछ
आरोपी को क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की देखरेख में मंडी सदर थाना में रखा गया है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है कि वह इस माल को कहां से खरीदता है व इसे कहां पर बेचा जाता है। डी.एस.पी. ने बताया कि नशे के खिलाफ चले अभियान के तहत इस तरह के मामलों पर खास नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि अब चरस किससे खरीदी और किसे बेची जा रही थी, इस पर भी कार्रवाई हो रही है और कहां से पैसा आया और कहां और किसके खाते में अवैध धंधे के लिए पैसा ऐसे मामलों में चरस खरीद के लिए लगाया जा रहा है, उस पर भी पूरी नजर रखी जा रही है।