दवाओं की परमिशन पर ट्रक में लाई जा रही नशीली दवाओं की खेप पकड़ी, एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Apr 16, 2020 - 11:21 PM (IST)

पांवटा साहिब (ब्यूरो): हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर गोबिंदघाट बैरियर पर पुलिस टीम ने एक ट्रक से नशीले कैप्सूलों की खेप बरामद की है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण दूसरे राज्यों से लगती सीमाओं को हिमाचल पुलिस ने पूरी तरह से सील किया हुआ है।

वीरवार देर शाम को नाके के दौरान एक ट्रक उत्तराखंड की तरफ से आया, जिसमें एक दवा उद्योग कंपनी की परमिशन लगी हुई थी। जब नाके पर पुलिस टीम ने ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली तो 2 थैलों में नशीली दवाओं की खेप थी, जिसकी सूचना पुलिस जवानों ने डीएसपी व थाना प्रभारी को दी।

सूचना मिलते ही डीएसपी सोमदत्त व थाना प्रभारी संजय शर्मा मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पुलिस को 3,541 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने ट्रक सवार सलमान को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि एक ट्रक से नशीली दवाओं की खेप बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News