किराए के कमरे में चल रहा था नशे का कारोबार, पुलिस ने दबोचा

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 12:03 PM (IST)

सोलन : कोरोना संकट के बीच भी नशा तस्कर रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन परिस्थितियों में भी उनका कारोबार धड़ल्ले चल रहा है। पुलिस को भी जैसे ही सूचना मिलती है पुलिस भी इन नशा तस्करों को इनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ताजा मामला सोलन जिले से है, जहां एक किराए के कमरे में नशा का कारोबार किया जा रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किराए के कमरे में चल रहे चरस-भांग की खरीद-फरोख्त के धंधे का पर्दाफाश किया है। एएसपी शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। 

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड नंबर 13 क्लीन में सतपाल नामक व्यक्ति अवैध तौर पर चरस-भांग की खरीद-फरोख्त का धंधा करता है, जिस पर पुलिस ने रीडिंग पार्टी तैयार करके क्लीन पहुंची और सतपाल के कमरे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने 336 ग्राम चरस बरामद की। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सतपाल मुलता गांव, देहरादून (उत्तराखंड) का निवासी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News