रैस्टोरैंट से चल रहा था नशे का कारोबार, आबकारी विभाग ने ऐसे किया पर्दाफाश

Saturday, Sep 30, 2017 - 01:42 AM (IST)

नगरोटा सूरियां: आबकारी एवं कराधान विभाग ने रात को नगरोटा सूरियां में देहरा चौक पर स्थित एक रैस्टोरैंट में छापा मारकर अवैध रूप से रखी शराब बरामद की है। आबकारी एवं कराधान विभाग पालमपुर के कमिश्नर विवेक महाजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विभाग की ज्वाली की टीम ई.टी.ओ. रविंद्र सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक सुरजीत कुमार व संतोष कुमार ने नगरोटा सूरियां के एक रैस्टोरैंट में वीरवार रात को छापा मारा और देसी शराब की 20 पेटी व 3 खुली बोतलें, अंग्रेजी शराब की 8 पेटी व 9 खुली बोतलें तथा 14 बीयर की बोतलें बरामद कीं। विभाग ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर रैस्टोरैंट के मालिक राजेश गुलेरिया के खिलाफ  आबकारी अधिनियम 2017 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि नगरोटा सूरियां में नशे के सौदागरों ने पूरी तरह जाल बिछा रखा है। आबकारी एवं कराधान ज्वाली की टीम ने बताया कि नगरोटा सूरियां पर शराब का अवैध धंधा करने वालों पर विभाग पैनी नजर के साथ शिकंजा कसेगा।