नशेड़ियों ने मचाया हुड़दंग, गाड़ी व पशु औषधालय के शीशे तोड़े

Saturday, Jul 22, 2017 - 11:42 PM (IST)

कुल्लू: पार्वती घाटी की रतोचा पंचायत में नशेडिय़ों के हुड़दंग से लोग परेशान हो गए हैं। रात को नशेडिय़ों ने बस अड्डे के पास खड़ी एक बोलैरो गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। शौरन गांव में भी नशे में धुत्त हुड़दंगियों ने खूब हुड़दंग मचाया। करीब 2 माह पूर्व ही पंचायतीराज मंत्री अनिल शर्मा ने पशु औषधालय भवन का लोकार्पण किया है। लोकार्पण के दौरान भवन को रंग-रोगन किया गया था और खिड़की-दरवाजों में नए शीशे भी लगाए थे। अब हुड़दंगियों ने भवन के शीशे तोड़ डाले हैं। 

उपप्रधान ने पुलिस से की शिकायत
पंचायत के उपप्रधान दुनी चंद ने पुलिस महकमे के पास इसकी शिकायत करते हुए बताया कि इलाके में नशेडिय़ों का आतंक बढ़ गया है। शुक्रवार रात उन्होंने बस अड्डे के पास अपनी बोलैरो गाड़ी को पार्क किया और उसके बाद वह अपने घर चले गए। सुबह आकर देखा तो गाड़ी के शीशे टूटे हुए थे। नशेडिय़ों ने पशु औषधालय के भवन में भी तोडफ़ोड़ की है। उन्होंने पुलिस विभाग से मांग की है कि इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। उधर, कुल्लू के एडीशनल एस.पी. निश्चिंत नेगी ने उपप्रधान की ओर से शिकायत पत्र मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जरी पुलिस चौकी को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।