''हमीरपुर में बच्चों को जीवन में नशा न करने की शपथ दिलवाई''

Friday, Nov 15, 2019 - 11:49 AM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर) : नशा निवारण के अंतर्गत पूरे प्रदेश सहित हमीरपुर जिला में आज से 15 दिसंबर तक विशेष अभियान की शुरूआत कर दी गई। हमीरपुर में उपायुक्त हरिकेश मीणा ने गांधी चैक पर अभियान शुभारंभ करते हुए उपस्थित स्कूली छात्र छात्राओं को किसी भी तरह का नशा न करने व इसके रोकथाम में हर संभव मदद करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर उपायुक्त ने नशा निवारण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया । उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में जाने से रोकने में सभी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं ताकि एक सशक्त व स्वस्थ समाज की स्थापना की जा सके। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ लोगों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की ओर से प्रारंभ इस अभियान के अंतर्गत नशीले पदार्थों व शराबखोरी से दूर रहने का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए दैनिक आधार पर एक वृहद कार्य योजना तैयार की गयी है। इसमें सभी विभाग माह भर अलग-अलग गतिविधियां आयोजित कर लोगों को जागरूक करेंगे। इस अभियान में विभिन्न विभागों के अतिरिक्त पंचायतीराज संस्थाओं, शहरी निकायों, नेहरू युवा केंद्रों के स्वयं सेवी, वाईएसएस, युवक व महिला मंडलों, स्वयं सहायता समूहों तथा अन्य स्वयं सेवी व सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा है।

kirti