नदी में डूबे युवक का 48 घंटे बाद भी नहीं मिला शव, पुलिस-NDRF टीम मौके पर जुटी

Thursday, Apr 11, 2019 - 07:19 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): हिमाचल और उत्तराखंड की टोंस नदी में डूबे युवक का शव 48 घंटे बीत जाने के बाद भी बरामद न होने से इलाके में सनसनी का माहौल है। बता दें कि 2 दिन पहले हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर के समीप किलोंड पुल के समीप 19 वर्षीय अजय रावत पुत्र अनांग पाल निवासी सहसपुर उत्तराखंड अपने 2 दोस्तों अंकुश राणा तथा आशीष चौहान के साथ टोंस नदी में नहाने उतरा और डूब गया था। 48 घंटों से लगातार सिरमौर पुलिस व एन.डी.आर.एफ. की टीम उक्त युवक को ढूंढने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। बता दें कि उक्त युवक अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। बताया जा रहा युवक के मां-बाप मौके पर ही पुलिस का सहयोग कर रहे हैं।

युवक को ढूंढने का प्रयास लगातार जारी

पांवटा के डी.एस.पी. सोमदत्त ने बताया कि पुलिस की टीम लगातार युवक अजय को ढूंढने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही एन.डी.आर.एफ. की टीम लगातार प्रयास कर रही है इसके अलावा स्थानीय लोग भी पुलिस का पूरा सहयोग करने में जुटे हैं पर अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। जैसे ही युवक मिलेगा आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Vijay