तेज तूफान व बारिश से सड़क पर गिरा पेड़

Friday, Apr 26, 2019 - 01:00 PM (IST)

पंचरुखी : बीते कल तेज तूफान व बारिश के चलते गांव करोड़ी के मोड़ पर चीड़ का सूखा पेड़ सड़क पर आ गिरा। ऐसे में अगर कोई भी वाहन उस समय वहां से गुजरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। दगोह निवासी सुभाष चंद धीमान, राकेश डढवाल व अतुल आदि ने सरकार व विभाग से मांग की है कि करोड़ी के मोड़ों में हादसों को न्यौता दे रहे सूखे पेड़ों को चिन्हित कर काट दिया जाए ताकि जान-माल का कोई नुक्सान न हो। इस विषय पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता भरत कुमार ने बताया कि जल्द ही जे.सी.बी. को भेजकर पेड़ को हटा दिया जाएगा।

kirti