सिऊंड-न्यूली सड़क पर गिरा डंगा, कभी भी हो सकता है हादसा

Thursday, Oct 25, 2018 - 01:57 PM (IST)

लारजी : बंजार उपमंडल की सिऊंड-न्यूली सड़क पर डंगा गिरने से खतरा पैदा हो गया है। सैंज घाटी की करीब आधा दर्जन पंचायतों को तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाली इस सड़क की हालत दयनीय है। 7 किलोमीटर लंबी सड़क पर न तो टारिंग हुई है और न ही सुरक्षा के लिए पैरापिट लगे हैं, वहीं बीते 2-3 महीनों में हुई लगातार बरसात से सड़क खस्ताहाल हो गई है जिससे सड़क पर चलने वाले छोटे-बड़े वाहनों को खतरा पैदा हो गया है। सिऊंड से करीब 3 किलोमीटर आगे करटाह नामक स्थान पर सड़क की सुरक्षा के लिए लगा डंगा ढह गया है जिससे यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों जीवन, मनोज, हीरा ठाकुर व सेस राम इत्यादि ने कहा कि सिऊंड-न्यूली सड़क पर रोजाना सैंकड़ों वाहन दौड़ते हैं लेकिन सड़क तंग होने से कभी भी यहां अनहोनी हो सकती है। शांघड़ पंचायत प्रधान सवित्रा देवी, उपप्रधान लेद राम व सुचैहण वार्ड समिति सदस्य राम दास ने एच.पी.पी.सी.एल. कंपनी से मांग की है कि सड़क की स्थिति जल्द सुधारी जाए ताकि आम जनता की सुख-सुविधाओं के साथ कोई खिलवाड़ न हो।

न कंपनी न विभाग ले रहा सड़क की सुध
गौरतलब है कि सुचैहण, शांघड़, गाड़ापारली, शैंशर व देहुरिधार पंचायतों को जोडऩे वाली इस एकमात्र सड़क से रोजाना सैंकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं, वहीं 100 मैगावाट के विद्युत उत्पादन की क्षमता वाली सैंज जलविद्युत परियोजना के लिए भी इसी सड़क का उपयोग किया जा रहा है जिस कारण इस सड़क को परियोजना का निर्माण कार्य कर रही एच.पी.पी.सी.एल. कंपनी के अधीन किया गया है लेकिन आम जनता की सुविधा के लिए बनी इस सड़क की ओर न तो परियोजना प्रबंधन का ध्यान है और न ही प्रशासन का जिस कारण 5 पंचायतों के लोग रोज अनदेखी का शिकार हो रहे हैं। 

Karuna