बूंद-बूंद पानी के लिए जूझ रहा हमीरपुर, सूखने की कगार पर पेयजल योजनाएं

Wednesday, May 31, 2017 - 03:55 PM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर आई.पी.एच. मंडल में 7 पेयजल योजनाएं सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं। खड्डों, नालों व पेयजल स्रोतों में जलस्तर नीचे चले जाने की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते आई.पी.एच. विभाग द्वारा अब ग्रामीण क्षेत्रों में तीसरे व चौथे दिन पेयजल सप्लाई करनी पड़ रही है। हालांकि प्राकृतिक स्रोतों व हैंडपंपों से लोग अपनी रोजाना की जरूरत पूरी करने में लगे हुए हैं मगर यह पानी नाकाफी साबित हो रहा है।  इन 7 पेयजल स्कीमों से दर्जनों पंचायतों की हजारों की आबादी जुड़ी हुई है, जिसे अब इसके लिए भटकना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि हमीरपुर मंडल में वर्तमान में 89 के करीब पेयजल स्कीमें हैं, जिनसे उपभोक्ताओं को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की गई है मगर गर्मियों के मौसम में आधा दर्जन से अधिक स्कीमें हर साल जवाब दे जाती हैं। 


ग्रामीण क्षेत्रों में 60 हैंडपंप लगाने की तैयारी 
हमीरपुर मंडल में लोगों की मांग पर अभी इस गर्मी के मौसम में 60 हैंडपंप स्थापित किए जाने हैं, जिसके लिए टैंडर होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इस ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 30 से 40 फीसदी हैंडपंपों का इस्तेमाल वह नहीं करते हैं। इन हैंडपंपों में अधिकतर का पानी पीने योग्य नहीं है।