दलाईलामा मंदिर में पुलिस ने पकड़ा ड्रोन कैमरा, फोरैंसिक लैब में भेजा

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 11:08 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): परमपावन दलाईलामा मुख्य मंदिर में सोमवार को मंदिर की फोटो खींच रहे ड्रोन कैमरे को पकड़कर जांच के लिए फोरैंसिक लैब में भेजा है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ड्रोन उड़ा रहे अमरीकी नागरिक के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक सोमवार को मैक्लोडगंज पुलिस को सूचना मिली कि दलाईलामा मंदिर के पास ड्रोन उड़ाया जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि अमरीकी नागरिक जोश इगनैशियो कार्वेला उक्त ड्रोन को उड़ाकर फोटो ले रहा था।

हालांकि उक्त व्यक्ति को उक्त क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने के लिए प्रतिबंधित होने की जानकारी न होने के चलते ऐसी घटना होने की बात कही जा रही है लेकिन पुलिस ने पूरी पड़ताल करने के लिए ड्रोन को फोरैंसिक लैब धर्मशाला भेज दिया है। उधर, एएसपी कांगड़ा ने कहा कि ड्रोन को कब्जे में लेकर छानबीन जारी है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News