ड्राइविंग टैस्ट और वाहन पासिंग का शैड्यूल जारी

Saturday, Oct 26, 2019 - 03:03 PM (IST)

चंबा (विनोद): ड्राइविंग टैस्ट और वाहन पासिंग का शैड्यूल जारी हो गया है। इस बारे क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने सूचना जारी कर दी है। इस सूचना के जारी होने से जो वाहन चालक लाइसैंस बनाने के लिए इस दिन का इंतजार कर रहे थे अब वे इस प्रक्रिया के दौर से गुजरने के लिए अधिक दिनों तक इंतजार करने के लिए बाध्य नहीं होंगे। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चंबा द्वारा नवंबर माह का ड्राइविंग टैस्ट और वाहन पासिंग का जो शैड्यूल जारी किया गया है उसके अनुसार 14 व 28 नवम्बर को चंबा में, 13 नवंबर को चुवाड़ी और 27 नवंबर को बनीखेत में ड्राइविंग टैस्ट लिए जाएंगे। जिन लोगों ने ड्राइविंग लाइसैंस बनाने के लिए आवेदन कर रखा है वे उपरोक्त तारीखों को संबंधित स्थानों पर पहुंचकर ड्राइविंग टैस्ट दे सकते हैं।

आर.टी.ओ. चंबा ओंकार सिंह ने बताया कि 14 और 29 नवंबर को चंबा में, 13 नवंबर को चुवाड़ी और 27 नवंबर को बनीखेत में वाहनों की पासिंग भी की जाएगी। पासिंग के दौरान शाम 4 बजे तक ही वाहनों की जांच की जाएगी। वाहन स्वामी पासिंग से पूर्व पैसेंजर व गुड्स टैक्स भरना सुनिश्चित करें। आर.टी.ओ. ने कहा कि किसी कारणवश उपरोक्त तिथियों में बदलाव भी संभव है। इसलिए ड्राइविंग टैस्ट तथा पासिंग से पूर्व कार्यालय में अवश्य पता कर लें।

Edited By

Simpy Khanna