ड्राइविंग टैस्ट व वाहनों की पासिंग का शैड्यूल जारी

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 05:09 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चम्बा द्वारा अगस्त माह में आयोजित होने वाले ड्राइविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। आर.टी.ओ. चम्बा ओंकार सिंह ने बताया एक दिन में अधिकतम 60 चालकों के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे या अधिकतम संख्या का निर्धारण संबंधित आर.एल.ए. प्रबंधन करेगा। ड्राइविंग टैस्ट के शैड्यूल के मुताबिक 13 व 27 अगस्त को आर.टी.ओ. चम्बा कार्यालय में आवेदन करने वालों के ड्राइविंग टैस्ट लिए जाएंगे। वहीं, 6 व 8 अगस्त को आर.एल.ए. चम्बा के आवेदनकर्ताओं के लिए ड्राइविंग टैस्ट आयोजित किए जाएंगे। आर.टी.ओ. चम्बा और आर.एल.ए. चम्बा के आवेदनकर्ताओं को ड्राइविंग टेस्ट से पूर्व ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाना अनिवार्य है।

इसके अलावा 16 व 31 अगस्त को आर.एल.ए. चुवाड़ी, 9 व 23 अगस्त को आर.एल.ए. डल्हौजी के आवेदनकर्ताओं के लिए बौंखरी मोड़ बनीखेत, 12 व 26 अगस्त को आर.एल.ए. तीसा, 10 व 24 अगस्त को सलूणी तथा 3 अगस्त को आर.एल.ए. भरमौर के आवेदनकर्ताओं के ड्राइविंग टैस्ट लिए जाएंगे। वाहनों की पासिंग 4, 11, 18 व 25 अगस्त को चम्बा, 16 व 31 अगस्त को चुवाड़ी और 9 व 23 अगस्त को बौंखरी मोड़ बनीखेत में की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए हर एहतियात सुनिश्चित की जाएगी। बिना मास्क व हैंड सैनिटाइजर के किसी को भी प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। मौसम व किसी अन्य कारण के चलते उक्त शैड्यूल में बदलवा संभव है, इसलिए आवेदनकर्ता निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित कार्यालय में संपर्क करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News