Driving License Test में गड़बड़झाला, SDM पालमपुर ने पकड़ा '420'

Monday, Aug 28, 2017 - 03:13 PM (IST)

पालमपुर: पालमपुर में ड्राइविंग लाइसैंस टेस्ट पास करने के संबंध में एक गड़बड़झाला सामने आया है। यहां पर ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए आवेदक के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति टेस्ट देता हुआ पकड़ा गया जबकि एक फर्जी लाइसेंस भी बरामद हुआ है। यह सब एसडीएम पालमपुर बलवान चंद के सामने हुआ है। हुआ यूं कि सोमवार को पालमपुर के दैहण में ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट रखे गए थे। इनमें बहुत से लोग टेस्ट देने के लिए पहुंचे। इनमें एक व्यक्ति जब अपने डाक्यूमेंट दिखाने के बाद टेस्ट देने के लिए दो पहिया वाहन पर बैठा तो उसके स्थान पर हेलमेट लगाए कोई दूसरा व्यक्ति था। इस पर मोटर व्हीक्ल इंस्पेक्टर को शक हुआ तो उन्होंने उसे हेलमेट उतारने को कहा, हेलमेट उतारने पर वह आवेदक व्यक्ति नहीं बल्कि कोई दूसरा ही था। खास बात यह है कि जब उस व्यक्ति से पहचान पत्र मांगा गया तो उसने न होने की बात कही। 


फर्जी लाइसेंस भी बरामद
एसडीएम ने जब उसकी चेकिंग की तो उससे एक चार पहिया वाहन का फर्जी लाइसेंस भी बरामद हुआ। जब उसे गाड़ी चलाने के लिए कहा तो वह चाबी तक नहीं लगा पाया। इस संबंध में एसडीएम ने कहा कि पिछले कुछ समय से ड्राइविंग लाइसैंस लेने के लिए होने वाले टेस्ट में अनियमितताओं की शिकायतें आ रही थीं। इसी के चलते आज खास सावधानी बरती गई थी। फिर आज औचक निरीक्षण किया गया तो यह गड़बड़झाला सामने आया। बहरहाल, एसडीएम ने सोमवार से ही ड्राइविंग लाइसैंस टेस्ट की वीडियोग्राफी करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिससे भविष्य में इस तरह की किसी भी घटना से बचा जा सके।