चालक नशे में चला रहा था बस, मेडिकल के लिए ले जाते समय हो गया फरार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 09:09 PM (IST)

नाहन (दलीप): पथ परिवहन निगम के एक बस चालक पर नशे में बस चलाने का आरोप लगा है, जिसके बाद विभाग के आलाधिकारी जब मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की तो चालक बस छोड़ मौके से फरार हो गया, जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने बस को अन्य चालक बुलाकर गंतव्य तक पहुंचाया। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की एक सरकारी बस आज देर शाम कालाअंब से नाहन आ रही थी। इस दौरान बस में सवार यात्रियों ने चालक को नशे की हालत में पाया जोकि बस को बस सही तरीके से नहीं चला पा रहा था। इसकी शिकायत उन्होंने विभाग के आरएम को की। शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे आरएम ने कांसीवाला के नजदीक बस रूकवाई और अन्य चालक को बुलाकर बस को नाहन तक पहुंचाया।

जब इस दौरान विभाग के अधिकारी बस चालक को मेडिकल के लिए पुलिस चौकी ले जा रहे थे तो चालक मौके से फरार हो गया, जिसके बाद विभाग के आलाधिकारी ने चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालक को निलंबित करने  की बात कही है। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि मोगीनंद के नजदीक भी हादसा होते-होते टला तो वहीं यहां कांसीवाला के नजदीक बस चालक द्वारा बस को सही तरीके से न चलाने के चलते बस का एक शीशा भी टूट गया। उधर, पथ परिवहन विभाग सिरमौर के आरएम राशीद शेखा ने बताया कि आज देर शाम मिली उक्त शिकायत पर चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने के चलते कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News