कार से प्रतिबंधित दवा मिलने पर भागा चालक, खाई में गिरकर मौत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 08:44 PM (IST)

नेरवा (राजेंद्र): हिमाचल व उत्तराखंड की सीमा पर स्थित पुलिस बैरियर पर बीती रात 9 बजकर 45 मिनट पर पुलिस ने एक सैंट्रो कार (डीएल 3सीएपी-2114) को रूटीन चैकिंग के लिए रोका। थाना प्रभारी नेरवा प्रदीप ठाकुर ने बताया कि कार की तलाशी लेने पर उससे 14 शीशियां प्रतिबंधित दवा (कोरैक्स) की बरामद हुई। कार चालक ने भागने की कोशिश की। अंधेरा होने के कारण वह भागते हुए गहरी खाई में जा गिरा। पुलिस उसे खाई से उठाकर सड़क तक लाई व तुरंत सिविल अस्पताल नेरवा ले गई जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की शिनाख्त सद्दाम पुत्र अब्दुल (30) निवासी ग्राम तरषाणु तहसील नेरवा जिला शिमला के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। इसी कार में एक पुरुष, एक महिला व उनका बच्चा भी सवार था। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने विकासनगर से इसमें लिफ्ट ली थी। पुलिस ने धारा 174 व एनडीपीएस की धारा 22 व 25 के तहत केस दर्जकर तफ्तीश आरंभ कर दी है। डीएसपी चौपाल राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News