ड्राइवर की ईमानदारी, सोशल मीडिया पर ही ढूंढ निकाला खोए पर्स का असली मालिक

Monday, Mar 19, 2018 - 10:17 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): जो लोग कहते हैं कि अब दुनिया में बेईमानों का राज है। ऐसे लोगों की सोच को बदल देने वाला काम सुंदरनगर के फोर व्हीलर चालक अमित सेन ने कर दिखाया है। चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। हर कोई उसकी ईमानदारी की तारीफ कर रहा है। जानकारी के मुताबिक अमित सेन निवासी पुराना बाजार को जड़ोल पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे एक पर्स मिला। उसे खोलने पर उसमें 3100 रुपए और आठ माह के बच्चे का आधार कार्ड था। जिस पर माता का नाम दीपा कुमारी निवासी टाली डाकघर जड़ोल तहसील सुंदरनगर जिला मंडी था। किन काफी खोजबीन करने पर भी पर्स मालिक का पता नहीं चला। 


आखिर फोर व्हीलर चालक द्वारा मीडिया कर्मियो को सूचित किए जाने पर जब सोशल मीडिया पर खोज शुरू हुई तो पर्स मालिक का पता चल गया। पर्स मालिक पवन पुत्र बिल्लू ने बताया कि वह मजदूरी का कार्य करता है। जब वह घर का राशन लेने जड़ोल डिपो आ रहा था तो इसी बीच रास्ते में कही उसका पर्स गिर गया। वह उसे ढूंढने के लिए वापिस भी लौटा लेकिन पर्स का कोई पता नहीं चला। फिर वह मायूस होकर वापिस घर लौट गया। कुछ घंटों के बाद उसे भवाना से फोन आया कि उसका पर्स सुंदरनगर में सुरक्षित है। वहां पहुंचने पर फोर व्हीलर चालक ने उनके 3100 रुपए नगद व पर्स उसे लौटा दिया। पवन ने इनाम स्वरूप 500 रुपए देने की पेशकश की लेकिन अमित ने लेने से इंकार कर दिया। 

Punjab Kesari