आपदा प्रभावित इलाकों की मदद करेगा चालक-परिचालक महासंघ, बैठक में लिया ये फैसला (Video)

Sunday, Sep 30, 2018 - 03:51 PM (IST)

नाहन (सतीश): हाल ही में प्रदेश में आई भारी आपदा से प्रभावित इलाकों की मदद के लिए हिमाचल प्रदेश चालक-परिचालक महासंघ आगे आया है। संघ ने बारिश से प्रभावित इलाकों की मदद करने का फैसला लिया है। नाहन में आयोजित महासंघ की बैठक के दौरान निर्णय लिया गया है कि चालक-परिचालक संघ से जुड़े सभी कर्मचारी सरकार द्वारा हाल ही में बढ़ाए गए एक महीने के वेतनमान को मदद के रूप में दान करेंगे ताकि प्रभावित लोगों की कुछ मदद हो सके। संघ के जिला अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार ने चालक-परिचालकों के वेतन में 300 रुपए की बढ़ौतरी की है, जिसे संघ के सभी कर्मचारियों ने बाढ़ प्रभावितों को देने का फैसला लिया है। बता दें कि प्रदेश के कूल्लू, मनाली व चम्बा सहित कई इलाकों में भारी बारिश से खूब तबाही हुई है, जिससे जानमाल को भारी नुक्सान पहुंचा है।

कर्मचारियों से जुड़ी मांगों पर भी किया मंथन
बैठक के दौरान संघ ने कर्मचारियों से जुड़ी मांगों पर भी मंथन किया। संघ ने मांग की है कि कर्मचारियों की पुरानी पैंशन को बहाल किया जाए, साथ ही ऐसी पुरानी गाडिय़ों को तुरंत बदला जाए जो अब सही हालत में नहीं है। संघ ने सरकारी वाहन चला रहे क्लीनर और बेलदारों की पदोन्नति की भी मांग उठाई है।

Vijay