चालक की होशियारी से टला बड़ा हादसा, 40 यात्रियों की जान बचाई

Friday, Apr 21, 2017 - 10:48 PM (IST)

स्वारघाट: शुक्रवार देर शाम करीब 6 बजे स्वारघाट से 10 किलोमीटर दूर शिव मंदिर बनेर के पास एच.आर.टी.सी. की बस ढांक से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि प्रथम दृष्टि में हादसे का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है लेकिन मैकेनिकल विंग द्वारा जांच के बाद ही हादसे की सही रूप से पुष्टि हो सकेगी। जानकारी के अनुसार एच.आर.टी.सी. के मंडी डिपो की बस (एच.पी 65-4449) चंडीगढ़ से मंडी जा रही थी कि शिव मंदिर बनेर के पास पहुंचते ही चालक ने अचानक बस की ब्रेक में आई तकनीकी खराबी को देखते हुए होशियारी से बस को ढांक से टकराकर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। 

एक सवारी ने लगा दी छलांग
घटना के समय बस में करीब 40 सवारियां सफर कर रही थीं, जिनमें से छलांग लगाने वाली एक सवारी को मामूली चोट पहुंची है, जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट में भर्ती किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस थाना स्वारघाट की टीम एस.एच.ओ. राजेश पराशर की अगुवाई में मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। यह वही स्थान है जहां 3 दिन पूर्व एच.आर.टी.सी. की एक अन्य बस बे्रक फेल हो जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।