पीने के पानी से हो रही थी खेतों की सिंचाई, विभाग ने उठाया ये कदम

Saturday, Apr 07, 2018 - 01:36 AM (IST)

बड़सर: बड़सर उपमंडल के अंतर्गत चकमोह सैक्शन में पेयजल का दुरुपयोग करने वालों पर आई.पी.एच. विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए 17 घरेलू नलों का कनैक्शन काटा गया है। विभाग की बार-बार हिदायत के बावजूद पेयजल का दुरुपयोग बड़े पैमाने पर किया जा रहा था जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम ने चकमोह सैक्शन के तहत विभिन्न गांवों मे यह कार्रवाई अमल में लाई है। विभाग के जे.ई. अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने इस दौरान कई जगहों पर औचक निरीक्षण किया तथा लोहारली, चकमोह व रैली-जजरी आदि क्षेत्र के गांवों में पेयजल दुरुपयोग के कई मामले पकड़े जिनमें से 17 पेयजल कनैक्शनों को काटा गया तथा दुरुपयोग करने वालों पर शिकंजा कसते हुए कई लोगों से जुर्माना भी वसूला गया। 


कई जगहों पर चल रही पेयजल किल्लत
बता दें कि गर्मियों के सीजन में कई जगहों पर पेयजल किल्लत चली हुई है। विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान इनमें से कई लोगों को पेयजल सप्लाई वाले नल से गेहूं की सिंचाई करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। विभागीय टीम में चकमोह सैक्शन के जे.ई. अमित कुमार के अलावा सुरेंद्र कुमार, पवन कुमार, बांकू राम, अजय कुमार व संजय कुमार सहित कई कर्मचारी भी शामिल थे।

Vijay