यहां 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप्प होने के कारण तालाब का गंदा पानी पीने को मजबूर लोग

Tuesday, Jul 02, 2019 - 12:38 PM (IST)

बिलासपुर : बिलासपुर शहर के साथ लगती बंदला पहाड़ी पर स्थित बंदला गांव में पिछले 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है जिस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की इस अनदेखी के कारण ग्रामीणों ने सोमवार को डी.सी. बिलासपुर व सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिशासी अभियंता को ग्राम पंचायत प्रधान जय पाल ठाकुर की अगुवाई में एक ज्ञापन देकर पेयजल व्यवस्था करवाए जाने की गुहार लगाई है। अपने ज्ञापन में ग्राम पंचायत प्रधान जयपाल ठाकुर, रामपाल, गोदावरी, सुखराम व प्रेमलाल आदि ने कहा है कि उनके गांव में 15 मई के बाद पेयजल आपूर्ति ठप्प पड़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के लिए वटे-कृष्ण स्थित पेयजल टैंक से पानी की आपूर्ति की जाती है। इस योजना में पानी की कोई कमी नहीं है।

kirti