अर्की में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, पेयजल योजना प्रभावित

punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 05:59 PM (IST)

अर्की (ब्यूरो): सोलन जिला के अर्की उपमंडल में हो रही भारी बारिश से नदी-नाले पूरे उफान पर हैं। कई स्थानों पर पानी भर गया है। जल शक्ति विभाग की कई पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। पिछले दिनों बरसात की पहली बारिश से जल शक्ति विभाग की नगर की स्कीम बाधित हो गई थी तथा विभाग द्वारा उसे ठीक भी कर दिया गया था लेकिन कुछ दिन बाद अचानक दूसरी भारी बारिश ने अर्की उपमंडल मुख्यालय के लिए मांझू खड्ड से लगाई गई स्कीम को फिर से तहस-नहस कर दिया था, जिसके चलते जल शक्ति विभाग ने लगभग 3 दिनों के पश्चात जलस्तर कम होने पर पानी की सप्लाई नियमित रूप से दी थी।
PunjabKesari, Heavy Rain Image

वीरवार को दोबारा भारी बारिश होने पर मांझू खड्ड में लगी पानी की स्कीम प्रभावित हो गई है जिसके चलते विभाग को फिर से मशक्कत करनी पड़ेगी।सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग केके गुप्ता ने बताया कि वीरवार को हुई भारी बारिश से विभाग की मांझू खड्ड स्थित स्कीम फिर से बाधित हुई है। इस कारण लगभग 3 दिनों तक अर्की के 2, 3, 4 वार्डों में पानी की सप्लाई बाधित होगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर पानी की सप्लाई सुचारू करने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जैसे ही खड्ड में जल स्तर उतरेगा, पानी की सप्लाई सुचारू रूप से दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News