ग्रामीणों ने दी चेतावनी, एक हफ्ते में पेयजल समस्या हल नहीं हुई तो करेंगे प्रदर्शन

Wednesday, Jun 20, 2018 - 10:11 PM (IST)

चम्बा: राजपुरा पंचायत के 3 गांवों के लोगों को 5 किलोमीटर की दूरी तय कर पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि पिछले कई दिनों से उनके गांवों की पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। यह बात पेयजल समस्या से जूझ रहे गांव भडोह, बाई व घार के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को अधिशासी अभियंता आई.पी.एच. मंडल चम्बा से मुलाकात करते हुए कही।


स्रोत तक नहीं जाते विभाग के कर्मचारी  
ग्रामीणों में शामिल अनूप कुमार, पवनेश कुमार, वंदना, सुमन, प्रताप चंद, धर्म सिंह व राज कुमार ने बताया कि उनके गांवों को जिस स्रोत से पेयजल की सुविधा मुहैया करवाई गई है, उसमें पानी की मात्रा जरूर कम हुई है लेकिन अफसोस की बात है कि विभाग ने इस पेयजल लाइन की देखभाल के लिए जिन कर्मचारियों को नियुक्त कर रखा है, वे स्रोत तक जाते ही नहीं हैं। इस वजह से यह समस्या अधिक बनी हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर विभाग ने उनकी इस समस्या को एक सप्ताह के भीतर हल नहीं किया तो उन्हें सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Vijay