पीने के पानी की समस्या इस शहर में थमने का नाम नहीं ले रही

Friday, Jun 02, 2017 - 01:59 PM (IST)

सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश में सुंदरनगर उपमंडल में पीने के पानी की समस्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जड़ोल पंचायत के भलोगड़ी गांव में आई.पी.एच. विभाग के नल से पानी की बूंद तक नहीं टपक रही है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए सड़क पार प्राकृतिक जल स्रोत से पानी उठाकर लाना पड़ रहा है। गौर हो कि जड़ोल पंचायत में फोरलेन सड़क के साथ बने नाले के दूसरी ओर गांव होने के कारण गांव को पानी की आपूॢत नाथाराबाग गांव में बने टैंक से की जाती है। क्षेत्र में पानी की कमी नहीं है, लेकिन ऊंचाई पर बने टैंक से आ रही पाइप लाइनों में अवरोध होने के चलते निचले क्षेत्र के नलों में पानी नहीं आ रहा है। आरोप है कि विभाग के कर्मियों से मिलीभगत कर ऊंचाई पर बसे लोगों ने जुगाड़ से पानी का खुद के लिए प्रावधान किया है, जिससे यह दिक्कत पेश आ रही है।

घणा वासियों को नहीं मिल रहा पानी 
गोहर (राजकुमार) : गोहर उपमंडल के घणा गांव में लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। पानी की समस्या को लेकर घणा गांव की 2 दर्जन महिलाओं ने एस.डी.एम. गोहर को लिखित ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने कहा कि उन्हें पिछले 3 साल से पानी की भारी किल्लत हो रही है, लेकिन आई.पी.एच. विभाग उनकी समस्या की तरफ  गौर नहीं फरमा रहा है। ज्ञापन में महिलाओं ने पानी के भारी-भरकम बिल की भी बात कही है, जिसमें लोगों को बिना पानी के ही विभाग की ओर से बिल थमाए जा रहे हैं। महिलाओं ने कहा कि अगर सप्ताह भर में उन्हें पानी मुहैया नहीं करवाया गया तो वे सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगी।