बरसात में भी एक बूंद पानी को तरसे मुच्छाली के बाशिंदे

Monday, Sep 16, 2019 - 03:26 PM (IST)

ऊना (अमित) : ऊना जिला के उपमंडल बंगाणा का गांव मुच्छाली इन दिनों पेयजल की किल्लत से जूझ रहा है। मुच्छाली गांव के वार्ड नंबर 5 के बाशिंदों के हल्क पिछले करीब डेढ़ माह से पानी की आपूर्ति ना होने के चलते सूख रहे है लेकिन बार शिकायतों के बावजूद भी लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। मुच्छाली गांव के वार्ड नंबर पांच में लगभग 75 घर है। जिन्हें पिछले डेढ़ माह से प्रतिदिन पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा पानी का उचित बंटवारा नहीं किया जाता। आईपीएच विभाग द्वारा कभी तीसरे दिन पानी दिया जा रहा, तो कभी सप्ताह में एक दिन उनके घरों में पानी पहुंच रहा है। जिससे ग्रामीणों को खुद के लिए पीने के पानी के साथ-साथ पशुओं के लिए भी बड़ी दिक्कत पेश आ रही है।

ग्रामीणों ने IPH विभाग को चेतावनी दी है कि अगर जल्द पानी की समस्या का हल नही किया गया तो ग्रामीण आईपीएच विभाग के बंगाणा कार्यालय का घेराव करके मटका फोड़ प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। वहीं आईपीएच विभाग के अधीक्षण अभियंता की माने तो भारी बरसात के कारण पानी की स्कीम को नुकसान पहुंचा है, जिसके चलते मुच्छाली गांव में पानी की समस्या पैदा हुई है। विभागीय अधिकारी ने शीघ्र ही पेयजल स्कीम को दुरुस्त करके लोगों को पाई की समस्या से निजात दिलाने का दावा किया है।
 

kirti