सोलन के 114 गांव पर छाया पेयजल संकट, लोग परेशान

Friday, Jan 18, 2019 - 12:21 PM (IST)

सोलन(नरेश पाल) : सोलन शहर के साथ साथ 114 गांव पर पेयजल संकट छा गया है। गिरी पेयजल योजना की मुख्य पाइप लाइन फट गई है जिसके कारण पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। बताया जा रहा है कि वीरवार की रात को अचानक पाइप लाइन फट गई। पानी के प्रेसर से पंप हाउस की खिड़कियों के शीशे टूट गए यही नही पंप हाउस की छत की चादर भी ईद गई है। जिस जगह पर पाइप फ़टी हुई है वहां पर एक बड़ा गड्डा पड़ गया है। पानी के प्रेसर के कारण पंप हाउस का मैदान पत्थर व पानी से भर गया है। इसके कारण कई जगहों पर भी दरारे आ गई है। बताया जा रहा है कि जब पाइप फ़टी तो पानी का फवारा कई फूट ऊंचा फूट गया। वहां पर तैनात कर्मचारियों ने पानी की आपूर्ति को तुरंत बंद कर दिया जिसके कारण इससे होने वाले नुकसान से बचा जा सका। पाइप के अंदर पत्थर फंसा हुआ है, अब यह पत्थर कहां से आया इसको लेकर सवाल खड़े हो गए है। गिरी पेयजल योजना से सोलन शहर के साथ- साथ 114 गांव को प्रतिदिन 1.25 करोड़ लीटर पानी की आपूर्ति की जाती है।

 

kirti