धर्मशाला के इन गांवों में पेयजल संकट, 700 लोगों को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना

Wednesday, Jun 27, 2018 - 09:45 AM (IST)

धर्मशाला (मनोज): धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र की सोकनी दा कोट पंचायत के गांव खड़ौता व कटूई के लगभग 700 लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। सरकार व प्रशासन के पास कई बार मामला ध्यान में लाने के बावजूद भी लोगों को पानी भरने के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ता है या फिर 2 से 3 दिन का इंतजार करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि न परियोजना आई और न ही कोई अधिकारी पहुंच पाए। गांव से 500 मीटर की दूरी पर जल स्रोत है जो गर्मियों में सूखने की कगार पर है। जल स्रोत में पानी बहुत कम है इसलिए अब यहां पर भी पानी आना बहुत कम हो गया है।


लोगों के पास इंतजार या गांव छोडऩे के अलावा कोई अन्य रास्ता भी नहीं है। लोगों ने कहा कि विभाग द्वारा नलके तो लगाए गए हैं लेकिन इनमें पानी ही नहीं आता है। कटूई गांव की राधा, आरती, सलोचना व साक्षी कहती हैं कि पानी महीने में 10 दिन ही आता है तथा समस्या बढ़ती ही जा रही है। कर्मचारियों की लापरवाही के कारण 3 से 4 घरों में लगातार पानी आता है जबकि बाकी जगह समस्या लगातार बनी हुई है। वार्ड नंबर 2 के पंच राज कुमार कहते हैं कि पंचायत प्रशासन के पास मामला ध्यान में लाया गया है लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। पंचायत प्रधान ममता ने कहा कि इस बारे आई.पी.एच. विभाग के एक्सियन से बात कर समस्या का जल्द समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। 

Ekta