पिछला डियूर पंचायत के दलोई गांव में पेयजल जल संकट गहराया, ग्रामीणों ने SDM सलूणी को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 06:07 PM (IST)

सलूणी (शक्ति प्रसाद): पिछला डियूर पंचायत के अंतर्गत आते दलोई गांव के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम सलूणी डॉ. स्वाति गुप्ता से मिला और उनसे गांव में पानी की किल्लत का शीघ्र समाधान करवाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने आए में वार्ड सदस्य फारवीना, अशरफ, आदिल, सरदार ब्रिज लाल, फारूक,फातिमा, मस्कीना, आरिफ, आसिफ, तालिब, मुहम्मद सलीम ने बताया कि 500 की आबादी वाले गांव दलोई के लिए विभाग ने जो पेयजल लाइन बिछाई है वह जगह-जगह पर टूट चुकी है और पानी के स्टोरेज टैंक से पानी डालने से रिसाव होने से गांव में पानी नहीं पहुंच रहा है, ऐसे में ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के नलों में पानी न आने की सूरत में ग्रामीण गांव से एक किलोमीटर दूर प्राकृतिक जल स्त्रोत से पानी ढोकर अपनी और मवेशियों की प्यास बुझा रहे हैं और ऐसा पिछले कई सालों से हो रहा है लेकिन अब प्राकृतिक जल स्त्रोत सूखने की कगार पर हैं और अब लोगों को घंटों पानी भरने के लिए लंबी लाइन में खड़े होना पड़ रहा है।
PunjabKesari, SDM Office Image

मिट्टी में दबाने की बजाय ऊपर रखी हैं पाइपें

उन्होंने बताया कि विभाग ने गुलेल से गांव दलोई के लिए जो नई स्कीम का कार्य ठेकेदार के माध्यम से करवाया गया है उस कार्य को पूर्ण करने में ठेकेदार ने 3 साल का समय लगाया मगर उस पेयजल लाइन पर बिछाई पाइपें मिट्टी में दबाने की बजाय ऊपर रखी गईं हैं जबकि पानी के स्त्रोत पर बनाए टैंक में पानी डालने से टैंक से पानी लीक हो रहा है और जो पानी टैंक से आ रहा है वह पाइप लाइन टूटी होने से व्यर्थ बह रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग ने सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव के हर परिवार को नल तो लगा दिए मगर वह नल भी सूखे पड़े हैं। इस समस्या बारे कई बार ग्रामीणों ने सम्बन्धित विभाग के कर्मचारियों को अवगत करवाया मगर अभी तक समस्या जस की मस बनी है। उन्होंने एसडीएम व विभाग के उच्चाधिकारी से मांग की है कि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। 

क्या कहते हैं अधिकारी

एसडीएम सलूणी डाॅ. स्वाति गुप्ता ने बताया कि गांव दलोई के ग्रामीणों का पानी की समस्या बारे ज्ञापन सौंपा है, जिस पर प्रभावी कार्रवाई कर सम्बन्धित विभाग से एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। अधिशासी अभियंता जल शक्ति मंडल सलूणी हेमन्त पुरी ने बताया कि अभी गांव दलोई में पानी की समस्या ध्यान में आई है। जो गांव पंचायत पिछला डियूर में पड़ता है, उसके लिए 4-5 साल पहले विभाग ने कार्य अवार्ड किया था मगर पानी स्त्रोत को लेकर विवाद चल रहा था। अभी हाल ही में उस विवाद को ग्रामीणों से सुलझा लिया है और कार्य पूर्ण कर लिया गया है। एक सप्ताह के बीच समस्या का निदान किया जाएगा। विभाग के दलोई भड़ेला, भड़ेला, खडजोता ,चिह पंजेई में पानी के स्त्रोत सूख गए हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए इन गांवों के लिए विभाग ने सियुल नदी से 23 करोड़ की लिफ्ट स्कीम की डीपीआर तैयार की है। अप्रूवल मिलते ही कार्य शुरू किया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News