राजधानी में पेयजल संकट और टैंकर वाले बटोर रहे पैसा

Friday, Jun 01, 2018 - 05:20 PM (IST)

शिमला :इन दिनों जहां एक ओर राजधानी में पेयजल का संकट गहराया है, वहीं पर कुछ लोग टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई कर मोटी कमाई करने में लगे हैं। राजधानी के साथ लगते कई क्षेत्रों में ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पर लोग टैंकर के माध्यम से पानी बेचकर मोटी कमाई कर रहे हैं जबकि दूसरी ओर राजधानी के दर्जनों क्षेत्रों में लोग बंदू-बंदू पानी के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने टैंकर के माध्यम से पानी बेचने पर 15 जून तक पूरी तरह से रोक लगा दी है और अगर ऐसे में अब कोई भी व्यक्ति टैंकर के माध्यम से पानी बेचता हुआ नजर आया तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वीरवार को एस.डी.एम. शिमला ग्रामीण मौके  पर निकले और टैंकर के माध्यम से पानी बेचने वाले वाहन चालकों के उन्होंने कागजात भी चैक किए। राजधानी के शोघी एवं आनंदपुर में कई हजार लीटर के टैंक बनाकर लोग बोरवैल के माध्यम से मोटे दामों पर पानी बेच रहे हैं। 

पानी को लेकर वास्तव में हाहाकार मचा 
प्रशासन ने ऐसे मामलों पर कड़ा संज्ञान लिया है। एस.डी.एम. शिमला ग्रामीण अनिल शर्मा ने बताया कि जब तक शिमला में पानी की कमी पूरी नहीं हो जाती, तब पानी बेचने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल 15 जून तक यह पाबंदी लगाई गई है और इस दौरान अगर कोई भी वाटर टैंकर के माध्यम से पानी बेचता हुआ पाया गया तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि राजधानी में कई लोग ऐसे हैं, जिनके घरों में भी अवैध कनैक्शन लगाए गए हैं। ऐसे कनैक्शन निगम अधिकारियों एवं की-मैन की मिलीभगत के साथ लगाए गए हैं। राजधानी में दर्जनों घर ऐसे हैं, जहां पर पब्लिक कनैक्शन एक निजी घर के लिए जारी किए गए हैं, ऐसे में अब जब पानी को लेकर वास्तव में हाहाकार मचा हुआ है तो प्रशासन द्वारा भी कई जगहों पर ऐसे कनैक्शनों को काटा जा रहा है।

kirti