यहां पानी के लिए मची हाहाकार

Friday, Jan 20, 2017 - 04:18 PM (IST)

मुबारिकपुर : गगरेट क्षेत्र की ग्राम पंचायत अप्पर भंजाल के शंकर नगर के बाशिंदों के हलक सॢदयों के मौसम में भी सूखे हैं। यदि सॢदयों में ही इस नगर में पानी नहीं आ रहा है तो गर्मियों में यहां क्या हाल होता होगा इसका अंदाजा लगाना कठिन नहीं है। स्थानीय निवासियों केवल चंद, नरेन्द्र ठाकुर, कमलजीत, रविकांत, जोगिन्द्र सिंह, होशियार सिंह, रतन चंद, संतोष कुमारी, निशा देवी, कंचन देवी व सुषमा देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत अप्पर भंजाल के शंकर नगर में 15 दिन से नलों में पीने का पानी नहीं आ रहा है। इस कारण शंकर नगर के निवासियों को दूरदराज के हैंडपम्पों या फिर कुओं से पानी लाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि शंकर नगर के निवासियों को नलकूप नंबर 45 से नलों में पीने का पानी सुबह-शाम आता था परंतु अब शंकर नगर की पाइप लाइन को सिंचाई नलकूप से जोड़ दिया गया है। 

पेयजल समस्या से जूझ रहे लोग
जब कोई सिंचाई नलकूप से खेतों की सिंचाई करता है तभी शंकर नगर के नलों में पानी आता है। शंकर नगर में स्थित सिंचाई नलकूप पर सिंचाई विभाग का कोई कर्मचारी तैनात नहीं है। इस कारण शंकर नगर के निवासियों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। गांववासियों ने विधायक राकेश कालिया से शंकर नगर को आने वाली पेयजल पाइप लाइन को नलकूप नंबर 45 से जोड़ने की मांग की है। इस बारे में आई.पी.एच. के कनिष्ठ अभियंता नीरज कुमार का कहना है कि शंकर नगर भंजाल के लिए पाइप लाइन सिंचाई नलकूप से जोड़ी गई है। इस बारे में आई.पी.एच. एक्सियन के.सी. राणा का कहना है कि शंकर नगर के लिए पाइप लाइन को पेयजल नलकूप नंबर 45 से जोड़ा जाएगा।