हिमाचल की ‘इस’ खान के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़ रुपए

Wednesday, Dec 07, 2016 - 12:40 AM (IST)

मंडी: द्रंग नमक खान को पुन: शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 3 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। यह जानकारी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि करीब 2 माह पूर्व उन्होंने व स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने संयुक्त रूप से द्रंग में भूमि पूजन कर खान से नमक निकालने के कार्य का शुभारंभ किया था। तकनीकी खामियों के चलते यह कार्य शुरू नहीं हो पाया। उन्होंने केंद्र सरकार से मिलकर द्रंग नमक खान के लिए 3 करोड़ रुपए की राशि जारी करवा दी है तथा अब जल्द ही लोगों को चट्टानी नमक का स्वाद चखने को मिलेगा। 

3 करोड़ रुपए की राशि जारी करने के लिए सांसद रामस्वरूप शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते का आभार जताते हुए कहा कि इस खान के शुरू होने से जहां लोगों को अपने घर का नमक मिलेगा, वहीं बहुत जल्द नमक पर आधारित कारखाने की आधारशिला भी रखी जाएगी। कारखाने को स्थापित करवाने के लिए पिछले 2 साल से लगातार कवायद चल रही है तथा सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद नमक पर आधारित कारखाने की आधारशिला रखी जाएगी। यह कारखाना करीब 300 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा तथा इससे हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।