द्रंग के विधायक ने कौल सिंह पर साधा निशाना, बोले-अपनी आयु को देख करें आराम

Sunday, Feb 18, 2018 - 09:56 PM (IST)

मंडी: जिन नेताओं को जनता ने नकार दिया है और 15 हजार से अधिक वोटों से हारे हों, उन्हें दूसरों से हिसाब मांगने का कोई अधिकार नहीं है। द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने पूर्व मंत्री कौल सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अब अपनी आयु को देखते हुए आराम करें। अगर वे दोबारा राजनीति में आने की इच्छा रखते हैं तो 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी करें। इससे पूर्व वे केरल में जाकर पंचकर्मा आदि करवाकर तरोताजा हो जाएं और फिर लोकसभा के चुनाव में राम स्वरूप शर्मा के साथ मुकाबला करते हुए अपनी राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि जब से राम स्वरूप शर्मा सांसद बने हैं, लोगों को पहली बार महसूस हुआ है कि सांसद भी उनके बीच जाता है। 

राम स्वरूप ने केंद्र में उठाया मंडी संसदीय क्षेत्र के अधिकार का मामला 
उन्होंने कहा कि राम स्वरूप शर्मा ने केंद्र में मंडी संसदीय क्षेत्र के अधिकार का मामला उठाया और उन्हीं की वजह से मंडी को कलस्टर यूनिवर्सिटी मंजूर हुई है। इसके अलावा मातृ-शिशु केंद्र के लिए साढ़े 22 करोड़, कैंसर अस्पताल, ट्रामा सैंटर और बंद पड़ी द्रंग नमक की खान को शुरू करवाने के अलावा 300 करोड़ का नमक आधारित प्रोजैक्ट मंजूर करवाया। जवाहर ठाकुर ने कौल सिंह से सवाल किया कि वे नमक कारखाने के नाम पर अपनी विदेश यात्रा का हिसाब दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों के लिए द्रंग विधानसभा क्षेत्र को 60 करोड़ रुपए की राशि मंजूर हुई है और जिस पठानकोट-मंडी रोड को कौल सिंह सही ढंग से एन.एच. भी नहीं बना पाए थे, वहीं अब फोरलेन बनने जा रहा है।