कांगड़ा में निकासी नालियां बंद, घरों-दुकानों में घुसा बारिश का पानी

Thursday, Jul 12, 2018 - 07:59 PM (IST)

कांगड़ा: वीरवार सुबह हुई भारी बारिश से कांगड़ा के पुराना बस अड्डा, नए बस अड्डे तथा बहुतकनीकी संस्थान के बाहर नगर परिषद कांगड़ा तथा लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते बंद पड़ी निकासी नालियों के बाहर पानी निकलकर दुकानों, घरों व होटल आदि में भर गया। दुकानों, घरों व होटलों में पानी के चले जाने से लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। लोक निर्माण विभाग तथा नगर परिषद कांगड़ा का आपसी तालमेल ठीक से न होने के कारण शहर की निकासी नालियां साफ नहीं हैं।

लोक निर्माण विभाग व नगर परिषद के कारण हुआ लाखों का नुक्सान
आर.आर. इलैक्ट्रिकल, शंकर कनफैक्शनरी, जयंती स्पेयर पार्ट, ठाकुर टी स्टाल, शर्मा मैडीकल एजैंसी, सूद करियाना स्टोर, सूद स्पेयर पार्ट्स, शर्मा मैडीकल स्टोर, मौरिय होटल तथा सहगल हार्डवेयर स्टोर के मालिकों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग तथा नगर परिषद कांगड़ा द्वारा बरसात के मौसम से पूर्व निकासी नालियों को साफ करने का कार्य नहीं किया गया, जिस कारण हमारा लाखों रुपए का नुक्सान हो गया है। रजनीश चौधरी, प्रदीप कुमार जे.ई., शंकर ठाकुर, टीशु, बलविंद्र ठाकुर, नरेंद्र शर्मा, सुनील सहगल, राजीव सहगल, नीतू सहगल व सुधा सहगल का कहना है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा निकासी नालियों के निर्माण कार्य पर लाखों रुपए खर्च किए गए हैं, उसका कोई भी फायदा उन्हें नहीं हुआ। नालियां बंद हो गई हैं और उनकी सफाई न होने के कारण लोगों का नुक्सान हो रहा है।

क्या कहती है नगर परिषद
नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला ने बताया कि यह रोड लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है तथा उन्हें इसकी सफाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पॉलीथीन बैन होने के बावजूद इसका प्रयोग करने से नहीं रुक रहे तथा पॉलीथीन को निकासी नालियों में फैंक देते हैं, जिससे नालियां बंद हो जाती हैं। 

Vijay