टांडा अस्पताल में 20 दिन से थाइराइड टैस्ट किट नहीं

Tuesday, May 21, 2019 - 11:31 AM (IST)

कांगड़ा : डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में थाइराइड टैस्ट गत 20 दिन से नहीं हो रहे हैं। प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल में थाइराइड टैस्ट करने की किट 1 मई को खत्म हो चुकी है लेकिन आज तक इसे अस्पताल में उपलब्ध नहीं करवाया गया है, जिससे रोगियों को अपने टैस्ट निजी लैबों में भारी राशि देकर करवाने पड़ रहे हैं। नादौन से प्रेमिला कुमारी का कहना है कि उनके भाई को डाक्टर ने थाइराइड का टैस्ट लिखा जिसके लिए उन्हें इस टैस्ट के लिए प्राइवेट लैब में जाना पड़ रहा है।

जोगिंद्रनगर से बसंत कुमार ने बताया कि उसके बेटे को भी यही टैस्ट कराना है किंतु अस्पताल में यह टैस्ट न होने के कारण उन्हें प्राइवेट लैब में जाना पड़ रहा है, जिसके लिए अधिक पैसों के साथ-साथ अधिक समय भी लग रहा है। इस संबंध में टांडा मैडीकल कालेज के चिकित्सक अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एक मई से किट न होने के कारण थाइराइड के टैस्ट नहीं हो पा रहे हैं किंतु विभाग कंपनी के संपर्क में है। कंपनी द्वारा किट को डिस्पैच करने का आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन अभी तक नहीं मिली है। जैसे ही किट आ जाएगी तो टैस्ट शुरू करवा दिए जाएंगे।





 

kirti