डॉक्टर निपुण जिंदल ने संभाला उपायुक्त काँगड़ा का पदभार

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 12:07 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी) : भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉक्टर ने निपुण जिंदल ने बुधवार देर रात धर्मशाला में डीसी कांगड़ा का पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले डॉ निपुण जिंदल हमीरपुर रामपुर और शिमला में विशेष स्वास्थ्य सचिव और नेशनल हेल्थ मिशन में प्रबंध निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सुचारु कार्यान्वयन उनकी प्राथमिकता रहेगी। डॉक्टर जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला में देश के तीन प्रमुख शक्तिपीठ ज्वालाजी चामुंडा तथा बृजेश्वरी धाम है, इन मंदिरों में व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे इसके लिए कंप्यूटरीकरण पर जोर दिया जायेगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों के त्वरित निदान के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे तथा लंबित मामलों के लिए शीघ्र निपटान के लिए प्रयास किए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर पंचवटी पार्कों के निर्माण तथा खेल मैदानों को विकसित करने के लिए भी प्लान तैयार किया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News