ऊना में डा. अम्बेडकर बौद्धिक परीक्षा 21 अप्रैल को, 135 विद्यार्थियों ने दिए आवेदन

Sunday, Mar 10, 2019 - 04:37 PM (IST)

ऊना : डा. भीमराव अम्बेडकर समाज सुरक्षा व उत्थान सोसायटी की अधीनस्थ सोसायटी अम्बेदकर उत्कर्ष शिक्षा समिति द्वारा डा. अम्बेडकर बौद्धिक परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल रविवार को किया जाएगा। सोसायटी के अध्यक्ष एडवोकेट रमेश सारथी ने बताया कि यह परीक्षा जिला ऊना सहित पंजाब के गढ़शंकर माहिलपुर में भी होगी। बौद्धिक परीक्षा का आयोजन जिला ऊना के अम्बेदकर भवन बहडाला, गुरु रविदास भवन अम्ब, अम्बेदकर भवन थानाकलां, अम्बेडकर भवन सलोह व सामुदायिक भवन कुंगड़त, अम्बेडकर भवन अम्ब, श्री गुरु रविदास मंदिर नकड़ोह व गौंदपुर बनेहड़ा में करवाई जाएगी।

इस परीक्षा में छठी से लेकर 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थी हिस्सा लें सकेंगे और यह परीक्षा हर कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग आयोजित की जाएगी, साथ ही बौद्धिक परीक्षा का मीडियम हिंदी व अंग्रेजी रहेगा। इस परीक्षा के लिए जिला ऊना से 135 विद्यार्थियों ने आवेदन दे दिए हैं। इस बौद्धिक परीक्षा में विजेता रहने वाले हर कक्षा के टॉप-10 विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

इस परीक्षा का आयोजन करवाने में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रोशन लाल भाटिया, सेवानिवृत्त ज्वाइन डायरैक्टर बंगा रायपुर मैदान, महेंद्र सिंह मकरेड़, अभिषेक बग्गा, सुरेंद्र सिंह भट्टी, धर्मपाल, मदन लाल बसरा, मास्टर गुर प्रकार, मास्टर कश्मीरी लाल, संजय, संजीव, सुरजीत सिंह, जगदेव भट्टी, राम सिंह, शिंद्र पाल, दीवान चंद, मकरेड़ प्रधान रमेश, प्रवीण कुमारी, मीना कुमारी, नीलम कुलवंत कौर, बबली देवी, सुरेन्द्र कौर व सोनिया आदि सहयोग देंगे।

kirti