बगहेड़ा व सुजानपुर शहर के दर्जनों परिवारों ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का थामा दामन

Thursday, Jan 13, 2022 - 06:31 PM (IST)

सुजानपुर : आम आदमी के बीच रहने व बैठने के आदि विधायक राजेंद्र राणा ने लोहड़ी का पर्व सुजानपुर टैक्सी यूनियन व सुजानपुर शहर में व्यापारियों व प्रबुद्ध जनता के साथ मनाया। राणा ने कहा कि लगातार अपनी मेहनत व प्रयास के दम पर टैक्सी यूनियन के लोग समाज सेवा में अहम योगदान दे रहे हैं। उनकी सेवा भावना से प्रेरित व प्रभावित होकर उन्होंने लोहड़ी का पर्व टैक्सी यूनियन के साथ मनाने का फैसला लिया है। सुजानपुर में हर वर्ग सर्वकल्याणकारी संस्था के कार्य से प्रभावित होकर अपने-अपने स्तर पर समाज की सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। इसी कड़ी में टैक्सी यूनियन वाले भी अपनी शानदार सेवाएं दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि समाज सेवा में लगा हर संगठन व विंग जिस तरह से सुजानपुर में सामाजिक सेवाएं दे रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि समाज सेवा के क्षेत्र में सुजानपुर नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। जिसका अनुसरण अब हिमाचल भर के समाज सेवी संगठन करने लगे हैं। जो कि इस बात का प्रतीक है कि सुजानपुर से उठी समाज सेवा की भावना प्रदेश भर में रंग ला रही है। विधायक राजेंद्र राणा की नीतियों व कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर बगहेड़ा पंचयात व  सुजानपुर शहर के दर्जनों परिवारों ने बीजेपी को छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है। लगातार कांग्रेस के बढ़ते कुनबे पर राणा ने जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि सामाजिक व सियासी जीवन में नेता की विश्वसनीयता ही उसकी परख होती है। मुझे संतोष है कि जिस तरह से सुजानपुर में लगातार परिवारों के परिवार बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। यह भाव और भावना निश्चित तौर पर सुजानपुर में कांग्रेस का परचम बुलंद रखेगी।
 

Content Writer

prashant sharma