पति, ससुर, जेठ व जेठानी पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

Tuesday, Dec 21, 2021 - 10:51 AM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश) : पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत मानसिक और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ। थाना के तहत एक गांव की विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसका पति, ससुर, जेठ और जेठानी मानसिक और दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। विवाहिता के अनुसार शादी को करीब 6 साल हो गए हैं। शादी के बाद करीब 1 साल में बेटी हुई व उसका एक बेटा भी है जोकि अभी 10 माह का है। विवाहिता ने जो जानकारी पुलिस को दी है उसके अनुसार शादी के कुछ समय तक पति के साथ संबंध अच्छे से रहे, लेकिन बेटी होने के बाद पति व ससुर, जेठानी व जेठ ने धीरे-धीरे मानसिक तौर व दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। यह सभी दहेज को लेकर व बेटी होने को लेकर ताने मारते रहते थे तथा धीरे-धीरे पति ने भी उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। विवाहिता ने बताया कि शुरू में वह लज्जा के कारण किसी को अपना दुख नहीं बता सकी, लेकिन अब बात हद से ज्यादा बढ़ गई है और अब सभी उसे जानलेवा धमकियां देते हैं। विवाहिता ने बताया कि उसने इस बारे पंचायत में भी कई बार शिकायत की है। 

कुछ माह पहले पुलिस थाना ज्वालामुखी में भी शिकायत की जहां से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसकी शिकायत को सी.डी.पी.ओ. देहरा भेजा था, जहां पर भी उसके पति को सुधरने का मौका दिया गया था। विवाहिता ने बताया कि 19 दिसम्बर को जब वह अपनी मां, भाई तथा प्रधान के साथ अपने ससुराल में बातचीत कर रही थी तो उसके पति, जेठ व सास-ससुर, जेठानी ने मेरे कमरे से मेरा निजी सामान बाहर निकाल कर फैंक दिया। साथ ही गाली-गलौच कर मारपीट भी की। पुलिस ने विवाहिता के बयान पर पर पति, ससुर, जेठ व जेठानी पर धारा 498ए, 323, 504, 506, 34 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डी.एस.पी. ज्वालामुखी चंद्रपाल के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
 

Content Writer

prashant sharma