अनुक्रमांक पत्र बोर्ड की वैबसाइट से डाऊनलोड करें परीक्षार्थी

Wednesday, Dec 09, 2020 - 12:12 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टैट नवम्बर-2020 के 4 विषयों की परीक्षा 12 व 13 दिसम्बर को आयोजित की जा रही है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि टीजीटी आर्ट्स टैट, टीजीटी मैडीकल, पंजाबी व उर्दू टैट विषय के परीक्षार्थी अपने अनुक्रमांक पत्र बोर्ड की वैबसाइट पर दर्शाए गए लिंक टैट नवम्बर-2020 पर जाक एप्लीकेशन नम्बर व डेट ऑफ बर्थ डालकर डाऊनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि बोर्ड कार्यालय द्वारा अनुक्रमांक पत्र अलग से डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे। परीक्षा केंद्र या अनुक्रमांक संबंधी किसी भी जानकारी के लिए अभ्यार्थी बोर्ड के दूरभाष नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं। टीजीटी आर्ट्स टैट 12 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 12.30 तक, मैडीकल टैट दोपहर 2 से 4.30 तथा पंजाबी टैट 13 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 12.30 तक तथा उर्दू टैट दोपहर बजे से 4.30 तक संचालित की जाएगी। सभी परीक्षाएं ढाई घंटे की होगी। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 के सुरक्षा उपायों को अपनाया जाएगा।

Rajneesh Himalian