पत्नी के चरित्र पर करता था शक, दराट से वार कर किया लहूलुहान

Saturday, Jul 01, 2017 - 01:55 AM (IST)

घुमारवीं: घुमारवीं उपमंडल के पंतेहड़ा गांव में पत्नी के चरित्र पर संदेह करने के मामले में लंबे समय से उसके साथ मारपीट करते आ रहे उसके पति ने वीरवार की रात को एक बार फिर क्रूरता दिखाई। पेशे से ड्राइवर पति ने कथित तौर पर शराब के नशे में बहसबाजी करते हुए पत्नी के सिर पर दराट से वार कर दिया। पति से काफी देर तक लहूलुहान हालत में बचाव के लिए महिला संघर्ष करती रही। बाद में परिवार व आस-पड़ोस के लोगों ने पति को काबू किया और भराड़ी पुलिस को सूचित कर दिया। इस हमले में महिला के सिर पर गंभीर जख्म हुए हैं। उसे जख्मी हालत में भराड़ी के अस्पताल में ले जाया गया जहां से उसे उपचार के बाद घर भेज दिया है।  

नशे में अक्सर करता था मारपीट
डी.एस.पी. घुमारवीं राजेश कुमार के अनुसार पंतेहड़ा गांव की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि उसकी शादी पेशे से ड्राइवर युवक के साथ कुछ समय पहले हुई थी। वह पढ़ी-लिखी है। उसका पति अक्सर उससे घर लौटकर कथित तौर पर नशे में मारपीट करता है। इससे पहले भी कई बार उसके साथ इस तरह का बर्तावकिया गया लेकिन उसे लगा कि वह सुधर जाएगा और भविष्य में ऐसा नहीं करेगा लेकिन वीरवार की रात को वह उसे भद्दी गालियां देने लगा और उसके चरित्र पर संदेह करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान उसने उसके सिर पर दराट से वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा आरोपी पति के खिलाफ  मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।