केंद्र और प्रदेश की भाजपा के डबल इंजन सरकार क्षेत्र का विकास करवाने में फिसड्डी : काजल

Saturday, Jan 22, 2022 - 11:22 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा) : विधायक पवन काजल ने कहा कि देहरा अरला, गवला अंदराड़, त्रसुह, नॉटेड, वीरता, जोगीपुर, उज्जैन सड़क मार्ग को 11 करोड़ 42 लाख रुपए की डी.पी.आर. बनाकर नाबार्ड बैंक में बजट की स्वीकृति के लिए भेजा है। काजल शुक्रवार को ग्राम पंचायत तरसुह से पंचायत उप प्रधान अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में आए प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा कर रहे थे। काजल ने कहा कि ग्राम पंचायत तरसुह गांव को सड़क मार्ग से जोडने के लिए पिछले 9 वर्षों से लगातार विधानसभा में रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं और 2 वर्ष पहले इस रेल्वे ओवर ब्रिज को विधायक प्राथमिकता योजना में शामिल करके सरकार से इसका निर्माण करवाने की सिफ ारिश भी की। लेकिन केंद्र और प्रदेश की भाजपा के डबल इंजन सरकार क्षेत्र का विकास करवाने में फि सड्डी रही है। काजल ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार ने गग्गल में 12 करोड़ रुपए से आई.टी. पार्क को मंजूरी प्रदान की है लेकिन मौजूदा सरकार इस आई.टी. पार्क का निर्माण करवाने में भी नाकाम रही है। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर गांव की संपर्क सड़कों का सुधार कराने और पेयजल योजना के निर्माणाधीन वाटर स्टोरेज टैंक की कैपेसिटी 50 हजार लीटर क्षमता करने का आश्वासन दिया।
 

Content Writer

prashant sharma