डबल इंजन सरकार के दोनों इंजन विपरीत दिशा में: बाली

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 05:10 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): पूर्व मंत्री जीएस बाली ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा कि हिमाचल व केंद्र सरकार दोनों में भाजपा की सरकार है, लेकिन डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश में घोषित हाईवे कैंसल होते जा रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि डबल इंजन की सरकार के दोनों इंजन विपरीत दिशा में काम कर रहे हैं। बाली ने कहा कि प्रदेश में रोहतांग सुरंग का निर्माण होना था जिसके लिए मनमोहन सरकार ने बजट उपलब्ध करवाकर रोहतांग सुरंग को धरातल पर उतारा जो आज बनकर तैयार हो चुकी है। डबल इंजन की सरकार घोषित हाईवे को धीरे-धीरे कैंसल होते देख रही हैं, परंतु रोहतांग टनल के क्रेडिट के लिए पोस्टर और वीडियो बख़ूबी तैयार कर लिए हैं। पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा कि सरकार पोस्टरों से बाहर आए और फोरलेन जैसी योजनाओं और अन्य घोषित हाईवे को धरातल पर लाकर ईमानदारी से क्रेडिट ले। डबल इंजन की सरकार मनमोहन सरकार में बजट आवंटित वर्षों से लटके किरतपुर बिलासपुर-नेरचौक हाईवे की भी सुध ले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News