'दोहरे मापदंड अपनाने का चरित्र छोड़ें नयनादेवी के विधायक'

Monday, Dec 24, 2018 - 01:07 PM (IST)

नयनादेवी : भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने नयनादेवी के विधायक के शिक्षकों के तबादले से संबंधित बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। प्रैस को जारी बयान में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष शर्मा, नयनादेवी भाजपा मंडलाध्यक्ष कैप्टन चौधरी राम, भाजपा जिला महामंत्री राम कुमार, जिला को-आप्रेटिव फैडरेशन के निदेशक कैप्टन गंगा राम व पूर्व प्रधान रामकृष्ण ने नयनादेवी के विधायक पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि विधायक पहले अपने कांग्रेस के कार्यकाल व वर्तमान समय के भाजपा के कार्यकाल का तुलनात्मक अध्ययन कर लें कि किसके कार्यकाल में शिक्षकों के तबादले हुए थे, उसके बाद उन्हें बात करनी चाहिए। इन नेताओं ने कहा कि नयनादेवी के विधायक ने अपनी सरकार के समय राजनीतिक द्वेष की भावना से शिक्षकों एवं कर्मचारियों को प्रताडि़त किया परंतु अब भाजपा सरकार में नए पदों का सृजन किया जा रहा है। इस वजह से शिक्षकों को आवश्यकतानुसार नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र में एडजस्ट किया जा रहा है।

इन नेताओं ने कहा कि जहां तक प्रश्न भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा को स्कूलों में बतौर मुख्यातिथि बुलाने का है, इसके लिए स्कूलों में प्रोसैस होता है, जिसमें स्कूल प्रबंधन कमेटी एवं पिं्रसीपल मिल-बैठकर तय करते हैं कि किसे बुलाना है या किसे नहीं। इन नेताओं का कहना है कि रणधीर शर्मा पार्टी के मुख्य प्रवक्ता हैं एवं 2 बार विधायक भी रहे हैं। इन नेताओं ने कहा कि यह प्रथा कांग्रेस ने ही शुरू की है। उन्होंने कहा कि नयनादेवी के विधायक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं उन्हें अपने स्तर को इतना नहीं गिराना चाहिए तथा उन्हें दोहरे मापदंड अपनाने का चरित्र छोड़ देना चाहिए ताकि जनता के बीच वह हंसी का पात्र न बनें। 

kirti