खुराक सुरक्षा विभाग ने कसी कमर, तैयार किया ये मास्टर प्लान

Monday, Oct 21, 2019 - 02:27 PM (IST)

चंबा (शक्ति प्रसाद) : चंबा जिला में दिवाली सीजन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने कमर कसते हुए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। चंबा जिला के खद्य सुरक्षा असिस्टेंट कमिश्नर महेश कश्यप ने इसके लिए प्लान तैयार करते हुए टीम गठित की है जो बनीखेत से लेकर चंबा के अलग-अलग क्षेत्रों में मिलावटी मिठाई दूध दहीं पनीर इत्यादि खानपान की वस्तुओं पर नजर बनाए रखेंगे।

महेश कश्यप ने कहा कि लोगों की सेहत से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा और जो भी मिठाई और अन्य खाद्य संबंधी वस्तुओं बाहर से लाई जाएगी, उसकी गुणवता परखने के लिए विभाग तैयार रहेगा। पिछले साल की अगर बात करें तो विभाग ने पांच लोगों के सैंपल दिवाली सीजन के दौरान भरे थे जो पांच के पांच फेल हो गए थे। जिसमें 4 लोगों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट चंबा में केस चल रहा है। उन्होंने कहा कि दिवाली सीजन को लेकर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है, इसके लिए टीम गठित की गई है और जगह-जगह नाकेबंदी की जाएगी।

Edited By

Simpy Khanna