नयनादेवी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद, बाजारों में पसरा सन्नाटा

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 06:21 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में आज से मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद कर दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी एसओपी के मुताबिक मंदिर के मुख्य द्वार बंद कर दिए गए हैं और सरकार द्वारा जब तक नए आदेश नहीं आते तब तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। गत रात माताजी की शयन आरती के बाद मुख्य द्वार बंद कर दिए गए और सुबह की आरती के बाद भी अब द्वार पूर्ण रूप से बंद हैं। हालांकि कुछ श्रद्धालुओं का मंदिर में पहुंचने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार सुबह मंदिर बंद होने के कारण बाजारों में भी पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा क्योंकि यहां का सारा कारोबार श्रद्धालुओं पर निर्भर करता है और अगर श्रद्धालु नहीं आएंगे तो यहां पर पूरे बाजार बंद रहेंगे। हजारों की संख्या में युवाओं का रोजगार प्रत्यक्ष और परोक्ष तौर से मंदिर से जुड़ा हुआ है और उन सबको अब रोजगार के लाले पड़ने वाले हैं।

डीएसपी श्री नयनादेवी अभिमन्यु ने बताया कि मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं व आम जनता के लिए सरकार के आगामी आदेशों तक बंद कर दिए गए हैं। फि लहाल ये निर्देश 1 मई तक जारी रहेंगे। उसके बाद सरकार फैसला लेगी कि मंदिर खुलेंगे या बंद रहेंगे। मंदिर अधिकारी हुसन चौधरी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी एसओपी के मुताबिक मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं और श्रद्धालुओं से अपील है कि वे घर में बैठकर ही ऑनलाइन माता के दर्शन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News