कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ''नन्हा सहयोग'' कन्या पूजन से मिली राशि की दान

Friday, Apr 03, 2020 - 08:53 AM (IST)

 

कुल्लू (संजीव जैन) : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जहां सरकार भी प्रयासरत है। वही गरीब लोगों को राहत देने के लिए कई समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आने लगी है। इसी के साथ-साथ नन्हे दानवीर भी अपना सहयोग कर रहे हैं। जिला कुल्लू के ढालपुर की रहने वाली रिद्धि विमल ने भी अपनी पॉकेट मनी व कन्या पूजन से मिली राशि को अन्नपूर्णा संस्था को दान किया है। ताकि इस राशि से गरीब परिवारों का पेट भरा जा सके। ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में अस्पताल में पहुंचकर रिद्धि विमल ने 21 सौ की राशि संस्था के पदाधिकारियों को सौंपी है।

रिद्धि विमल का कहना है कि उसने अपने कुछ पॉकेट मनी बचाई हुई थी और नवरात्रि के दिनों पर कन्या पूजन के दौरान भी उसे पैसे मिले थे। जिसके चलते अब उसने यह राशि अन्नपूर्णा संस्था को प्रदान की है ताकि संस्था द्वारा इस राशि को राहत कार्यों में लगाया जा सके। गौर रहे कि इससे पहले भी आनी उप मंडल में दो छोटी बच्चियों के द्वारा अपनी गुल्लक एसडीएम कार्यालय में एसडीएम को सौंपी गई थी। ताकि कोरोनावायरस के प्रकोप से बचने के लिए राशि का सदुपयोग किया जा सके।
 

kirti